नेकी के सवाब की उम्मीद सिर्फ अल्लाह से

☝🏻 नेकी के सवाब की उम्मीद सिर्फ अल्लाह से

✨रसूलल्लाह ﷺ ने फरमाया:
●जब कयामत के दिन अल्लाह तआला पिछले और अगले तमाम इंसानो को जमा करेगा और वह दिन ऐसा है जिसमें कोई शक नहीं,
◇तब एक ऐलान करने वाला ऐलान करेगा कि,
✅ “जिसने अल्लाह के लिए किए हुए अमल में (किसी को) शरीक किया, वो उस अमल का सवाब गैरुल्लाह ही से मांगे क्योंकि अल्लाह दूसरे शरीकों के मुकाबले में शिरकत से सबसे ज्यादा बेनियाज है।”

📒सुनन इब्ने माजा : 4203
📄बाब: रिया और शोहरत का बयान

Leave a comment